संस्कृत शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को जानकर हर्ष होगा कि सामान्य शिक्षा की भांति अपने विभाग में भी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय इंद्रानगर बाडमेर के द्वारा प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए स्टडी मैटेरियल तैयार किया जा रहा है।
इस क्रम में प्रवेशिका बोर्ड परीक्षा 2022 हेतु "ऑनलाइन प्री बोर्ड परीक्षा" का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 12 मार्च को *संस्कृत प्रथम (व्याकरण कौमुदी)* का टेस्ट आयोजित करवाया जाएगा । इस ऑनलाइन टेस्ट की समाप्ति के उपरांत प्रत्येक परीक्षार्थी को *"डिजिटल प्रमाण पत्र"* भी संस्था द्वारा प्रेषित किया जाएगा ।
सभी शिक्षक साथियों से निवेदन है कि सभी विद्यार्थियों को इससे जोड़ने का प्रयास करें ताकि अधिकाधिक बच्चों को लाभ प्राप्त हो सकें ।
◆ आगामी दिनों में हमारी टीम के द्वारा प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय बोर्ड परीक्षा हेतु अति महत्वपूर्ण प्रश्नों से तैयार *आदर्श प्रश्न पत्र "विजयी भवः"* लांच किया जाएगा ।
◆ वीडियो कंटेंट के माध्यम से प्रश्न पत्र को हल करवाने का प्रयास किया जाएगा ।
इन सभी के अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारी बेवसाइट
*https://gvussbmr.blogspot.com* को विजिट कर सकतें हैं।
उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हमारी यह *'अभिनव पहल'* आपको पसन्द आएगी तथा संस्कृत शिक्षा विभाग के विद्यार्थी भी ऑनलाइन माध्यम से अपने अध्ययन को गति प्रदान कर सकेंगे ।
सादर आभार और धन्यवाद
ऑनलाइन टेस्ट का लिंक 👇🏼
https://gvussbmr.blogspot.com/p/online-exams.html?m=0
किसी भी प्रकार की त्रुटि या सुझाव के लिए आप सादर आमंत्रित है अपने सुझाव प्रेषित कर सकतें है ।
और अगर आपको हमारी यह पहल पसंद आये तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो में साझा करें ताकि सभी लोग जुड़ पाएं