School Front View

Govt.Varishth Upadhyay Sanskrit School Indra Nagar, Barmer

Morning Assembly

School Main Campus

Ground View

Main Campus

Divisional Sanskrit shikha officer

Shree Satyadev ji chaturvedi

Play Ground

GVUSS Barmer

Latest

विजयी भवः आदर्श प्रश्न पत्रम्

 संस्कृत शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को जानकर हर्ष होगा कि राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय इंद्रानगर बाडमेर व राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय कांवट (सीकर) के संयुक्त तत्वावधान में प्रवेशिका बोर्ड परीक्षा 2022 संस्कृत-प्रथम (व्याकरण कौमुदी) के लिए परीक्षोपयोगी महत्वपूर्ण सूत्र व रूपसिद्धायों के प्रश्नों  का 'आदर्श प्रश्न-पत्र'  "विजयी भवः" तैयार किया गया है। 

उम्मीद है कि यह आदर्श प्रश्न पत्र प्रवेशिका बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगा। 

 विजयी भवः प्रश्न पत्र यहाँ से डाउनलोड करे 👇

👉 New आदर्श प्रश्न पत्रं (व्याकरण कौमुदी) प्रथम पत्रम्             CLICK HERE


👉 New आदर्श प्रश्न पत्रम्  (काव्य कौमुदी ) द्वितीय पत्रम्              CLICK HERE


👉 New साहित्य शास्त्रम्  (वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा )                                CLICK HERE 







 रंगोंत्सवस्य भवतां कृते हार्दिक्य शुभकामनायाः सह शुभं भवः,स्वस्तिः भवः।। 



प्री बोर्ड ऑनलाइन एग्जाम 2022

 संस्कृत शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को जानकर हर्ष होगा कि सामान्य शिक्षा की भांति अपने विभाग में भी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय इंद्रानगर बाडमेर के द्वारा प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए स्टडी मैटेरियल तैयार किया जा रहा है। 

इस क्रम में प्रवेशिका बोर्ड परीक्षा 2022 हेतु "ऑनलाइन प्री बोर्ड परीक्षा" का आयोजन किया जा रहा है।  दिनांक 12 मार्च को *संस्कृत प्रथम (व्याकरण कौमुदी)* का टेस्ट आयोजित करवाया जाएगा । इस ऑनलाइन टेस्ट की समाप्ति के उपरांत प्रत्येक परीक्षार्थी को *"डिजिटल प्रमाण पत्र"* भी संस्था द्वारा प्रेषित किया जाएगा ।

सभी शिक्षक साथियों से निवेदन है कि सभी विद्यार्थियों को इससे जोड़ने का प्रयास करें ताकि अधिकाधिक बच्चों को लाभ प्राप्त हो सकें ।

◆ आगामी दिनों में हमारी टीम के द्वारा प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय बोर्ड परीक्षा हेतु अति महत्वपूर्ण प्रश्नों से तैयार *आदर्श प्रश्न पत्र "विजयी भवः"* लांच किया जाएगा ।

◆ वीडियो कंटेंट के माध्यम से प्रश्न पत्र को हल करवाने का प्रयास किया जाएगा ।

इन सभी के अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारी बेवसाइट 

*https://gvussbmr.blogspot.com* को विजिट कर सकतें हैं।

उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हमारी यह *'अभिनव पहल'* आपको पसन्द आएगी तथा संस्कृत शिक्षा विभाग के विद्यार्थी भी ऑनलाइन माध्यम से अपने  अध्ययन को गति प्रदान कर सकेंगे । 

सादर आभार और धन्यवाद

ऑनलाइन टेस्ट का लिंक 👇🏼

https://gvussbmr.blogspot.com/p/online-exams.html?m=0

किसी भी प्रकार की त्रुटि या सुझाव के लिए आप सादर आमंत्रित है अपने सुझाव प्रेषित कर सकतें है ।

और अगर आपको हमारी यह पहल पसंद आये तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो में साझा करें ताकि सभी लोग जुड़ पाएं 

परीक्षा पर चर्चा

परीक्षा पर चर्चा :-

प्रिय छात्र छात्राओं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा 2022 के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी है और सभी बच्चे भी कोरोना के इस भयावह माहौल से बाहर निकल कर अपने इम्तिहानों के लिए कमर कस चुके हैं।

परीक्षा एक ऐसी व्यवस्था है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक के द्वारा अपनी वर्ष भर की उपलब्धि का आकलन किया जाता है और साथ ही शिक्षक के लिए भी इसके द्वारा दर्पण की भांति कार्य किया जाता है ।
कई बच्चें इन दिनों अनावश्यक अवसाद लिये घुमतें है कि परीक्षा सिर पर आ गयी और मेरी तैयारी अभी पूरी नही हुई, और फिर वे तमाम तरह की फालतू धारणाओं के चलते अपना समय और मानसिक अवस्था खराब करतें है ।

हमें इन दिनों में केवल सकारात्मक बातों की ही अपनी दिनचर्या में स्थान देना और बिना किसी परिणाम की टेंसन लिए केवल अपने अध्ययन पर ध्यान देना है ।

हितोपदेश 


आजकल के बच्चों में मोबाइल की लत बहुत बुरी लगी हुई है वे अपना अधिकतर समय मोबाइल में फालतू कामों को करने में खर्च करतें रहते हैं ।